8d kya hai ? 8d problem solving techniques Types of 8d in hindi

8d kya hai  – ये  एक Disciplined Process है  , जिसके द्वारा हम Problems को solve करते है और इसमें हम Methodical और analysis करते है। 8d में हम हर process को d से show करते है , जिसका मतलब होता है Discipline , 8 discipline द्वारा हम problem को define करते है और उसको समझते है , इसके बाद quality को improve करने के लिए action लेते है , हम यहां पर Quality को continuously improve करते है  और problem आने के causes निकालते है। 

8d kya hai  इसमें सभी Discipline के Inputs और Outputs होते है। और सभी inputs – outputs एक दूसरे  पर dependent होते है। 

 

Types of  8 Discipline in hindi 

TYPES OF 8D in hindi anytimenovel

 

  1. Establish the team
  2. Describe the problem
  3. Development the interim containment action
  4. Define and verify Root Cause and its points
  5. Choose and verify permanent corrective action
  6. Implement and Validate permanent corrective action
  7. Prevent Recurrence
  8. Recognize team and Individual contributor

D0 

Prepare for Problem solving Process

Symptom :- इसमें हम जो भी problem customer को आ रही है , सभी problem को जानते है और इस पर action करने के लिए आगे work करते है। 

Problem :- Example 8d kya hai  – किसी पार्ट को चेक करने के लिए के Gauge बनाया गया जिसमे customer द्वारा उसके Control limits में error आयी ,

अब इसका causes निकलना है वो इस तरह हम निकाल सकते है 8d problem solving techniques

  1. ये देखे की Problem solve करने के लिए क्या क्या चीज़ की जरूरत है , और सभी symptom को  note करे। 
  2. क्या कोई severity है इसको confirm करे और और उसका size , Urgency और उस person को identify करे जो इस problem  को solve कर सकता है। 
  3. ये दिखाए यदि Emergency Response Action की जररूत हो या फिर Internal और External Protect की जरूरत हो।
  4. Emergency  Response Action द्वारा suspected materials को Reworking और Replacing  सकता है। 
  5. या फिर कुछ ऐसे time पर Material की Customer End  अपर जा कर Sorting और reworking भी करना पड़  सकता है। 
  6. इस तरह के idea से ही Customer complaints को handle किया जा  सकता है , जिसमे Emergency response Action अहम् है।  
  7. Emergency Response Action Interim Containment Action (d3 ) से अलग होता है 

 

Action क्या ले ?

  1. क्या Defect को  सही तरह से define कर दिया गया है , customer द्वारा ?
  2. क्या जो person problem को देख रहा है क्या वो severity , size और सभी symbol को जानता है और काम करने की ability रखता है ?
  3. क्या Emergency Response Team को जररूत है ?
  4. क्या सभी Era Process को Documented किया गया है ?
  5. क्या Era द्वारा कोई किसी भी तरह का implement किया  गया है ?
  6. 8d format और सभी supporting elements पास में है। 

8d problem kya hai

D1 

Establish The Team 8d kya hai 

Select The Champion 

  1. Team बनाने के लिए हमें ऐसे Employees को लेना होगा , जिसको सभी process की सही तरह Knowledge हो इसको लिए हमें Champion को चुनना होगा। 
  2. और हमें ऐसे Champion को चुनना होगा जो Management का member हो और 8d kya hai  में improvements  करने के लिए हमेशा ready रहे। 

Select The Team Leader 

  1. Team Leader द्वारा सभी Problems को spread कराया जाता है और सभी process के लिए भी अधिकारी  होता है। 
  2. इसलिए Team Leader को Process का पता चाहिए और सभी meetings , Timing सभी के बारे में Coordinates से पता होना चाइये। 
  3. और इसके बाद Team Members को select करे। 

Select The Team Members

  1. Cross Functional team ( CFT ) द्वारा organization level में बॉंटा जायेगा और उसके process और probem और solutions को निकाला जायेगा। 
  2. Cft द्वारा 4 से 7 Mrmbers को चुना जा सकता है। 

Action क्या ले ?

  1. क्या symptom के according सभी Functional team को identify कर लिया गया है और सभी supplier end पर भी Identified कर लिया गया है ?
  2. क्या Responsible   Team  द्वारा  implementation किया जा रहा है ?
  3. क्या सभी team members अपना work सही से कर रहे है और सभी Reports सही से Ready कर रहे है। 
  4. क्या सभी Team Member Discipline में work कर रहे है , meeting , roles , Review , Reporting सभी schedules के according कर रहे है। 8d kya hai 

D2 

Describe The Problem

  1. D2 के द्वारा Problem को बताया जाता है , और इसके अंदर Internal और External Problems को Identify किया  जाता है। 
  2. इसमें हम 5w और 2h के द्वारा Questions करके Problems को solve करते है।

Use 5W/2H question

Who – Identifying Customers Complaints.

What – Identifying the problem adequaltely and accurately.

When – Timing ……When did the problem start ?

Where ( Location ) – Where is it occuring ?

How – In what mode or situation the problem occur ?

How Many – Magnitude …Quantity the problem.

 

Action क्या ले ?
  1. क्या Program Statement को define किया जा रहा है   ?
  2. क्या easily समझने के लिए Photograph और Sketch द्वारा Identify किया  जा रहा है ? 
  3. Good और Bad में comparison कर लिया गया है  ?
  4. क्या जहाँ problem आयी है वहां पर problems को analysis किया  गया है ?
  5. क्या जब Observation किया गया उसको documented करके रखा गया है या नहीं  ? 8d kya hai 

D3

Develop The Interim Containment Action

  1. Containment action को Define करे और Implement करे और action ले। 
  2. Internal और External problem को देखे और customer को भी inform करो।  
  3. Containment action की Effectiveness को verify करे। 
  4. Verification हम कुछ quality tools के द्वारा डाटा ले सकते है। 
  5. SPC Charts बनाकर। 
  6. Check Sheets बनाकर। 
  7. Dot Plots और Histograms बनाकर। 
  8. Control Charts द्वारा। 
  9. Containment Actions Customer की requirement . 8d kya hai 

d3 8d kya hai anytimenovel

 

Action क्या ले ?

  1.  क्या suspect Material का Segregated करा लिया गया है , और Identify के लिए सभी में Tag लगा दिया गया है  ?
  2.  क्या पहले से Implementation date fix कर ली गयी है ? और क्या Containment Action लिया जा  सकता है  ?
  3. क्या Contaimnent action लेने  के बाद सभी required Documents को update किया जा  रहा है ?
  4. क्या Affected  parties को Mail , Document के द्वारा communication कर लिया  गया है ?
  5. क्या सभी Supporting Elements जैसे G &D reports  Effectiveness , Implementation और action सभी documented किया  गया है। 

8d kya hai 

D4

Define And Verify Root Cause And Escape Point

  1. Root Causes में difference को अलग करे। 
  2. Potential Root Causes निकाले। 
  3. Brainstorm का पयोग करे , और Cause and Effect Diagram का use करे।  
  4. 5whys का प्रयोग करे causes को सही तरह से जानने के लिए। 
  5. Only जो causes हो सकता है उसी के बारे में सोचे। 
  6. सभी Root cause को सही तरह से analysis करे। 
  7. what , where , who , how  का प्रयोग करे। 
  8. Analyzing करते समय इस सभी में Differences करे। 
  9. Process parameter.
  10. Product Characteristic.
  11. Machine.
  12. Operator.
  13. Tooling.
  14. Manufacturing.
  15. Measurement Method.
  16. Specification.
  17. Policies And Procedures.
  18. Control Method.
  19. Application And Customer.
  20. Design.

8d d4 root cause table anytimenovel

 

Cause And Effect Diagram
  1.  सबसे पहले problem  को identify करे , और उसके प्रभाव को जाने ,जो causes में दिए गए है।
  2. इसका एक Cause एंड effect diagram बनाये।
  3. सभी area में problem  को re verify करे।  
  4. Diagram के द्वारा causes से root cause निकाले। .
  5. इसके बाद Goal  set करके planning के साथ action ले। 8d kya hai 

Action क्या ले ?

  1. क्या brainstorming  सही से हो रही है , और causes निकल रहे है ? 
  2. क्या causes सही निकल रहे है जो actually problems को create कर रहे है ?
  3. क्या D0 और D3 के सभी process clear है ?
  4. क्या Good Products को इस process से check किया  है और causes निकाले गए है ? 8d problem solving techniques
  5. क्या सभी Causes का validation किया  गया है ?
  6. क्या सभी Backup sheets validations reports और G & d  reports बनाये गए है।

D5

Choose And Verify Permanent Corrective Actions

  1. Corrective actions को लेकर Implement करे। 
  2. Pilot Tests करे। 
  3. Results को Monitor करे। 
  4. Decision Making बने , end results दिखाए , list of criteria दिखये , requirements , Mandatory और not Mandatory etc को Describe करे।
  5. Risks को Analyze करे।
  6. Final planning करे।
  7. एक बार फिर से Corrective Actions को verify करे।

8d d5 anytimenovel

Action क्या ले ?

  1. क्या Decisuon  सही से लिए जा  रहे है ?
  2. क्या Decision making worksheet बनाई जा रही है ?
  3. सभी के solution Matrix बनाया जा रहा है ?
  4. क्या सभी Effects को Team द्वारा Evaluate किया जा रहा है ?
  5. क्या final result सभी Data को re verify करके लिया गया है ? 

8d problem solving techniques

D6

Implement and Validate permanent corrective action

  1. Appropriate Corrective Actions को define करे और  Implement करे। 
  2. Process sheets और all supporting causes tool sheets को control करे , और root causes को eliminate करे। 8d kya hai 

d6 8d kya hai anytimenovel

 

Action क्या ले ?

  1. क्या action plan सभी activities , responsibilities को देख  के बनाया गया है ?
  2. क्या कोई action , solution trail करने का बाद permanent implement किया गया है या नहीं ?
  3. क्या सभी work instructions को Documented किया गया है या नहीं ?
  4. क्या Effectiveness को सही तरह से Measure किया जा रहा है ?
  5. क्या Before और After Data को graph या chart द्वारा दिखाया गया है या नहीं ?

D7

Prevent Recurrence

  1. इसके अंदर हमारे सभी Root Causes और issues fixed हो जाता है , और हम एक goal set करते है जिससे ये Problem फिर से न आये , इसके लिए हम अपने System में कुछ बदलाव करते है और problem को फिर से आने से  रोकते है। 8d problem solving techniques

Problems फिर से ना आने के लिए है कुछ कदम इस तरह उठा सकते है – 8d kya hai 

  1. सभी Team Leader , और zone leader को सभी Problems  को बता के inform करके और आगे आने से रोकने के लिए। 
  2. सभी Documents जैसे – Process Flow Diagrams , Fmea , Control plan , check sheet सभी को update  करके।
  3. नई technology का use करके।
  4. Similar process को identify करके उसका utilization करके।
  5. Locations fix करके .

 

Action क्या ले ?

  1. क्या सभी Methods को New तरीके से Prepared किया जा रहा है ?
  2. क्या सभी Drawings , Specifications , DFMEA ,DVP , PFD ,PFMEA, 8d kya hai  CONTROL PLAN , SOP , CHECK SHEETS etc को सही तरह से बनाये  जा रहे है ,और implement किया जा रहा है ?
  3. क्या सभी Concerned People trained है और New methods , Change और  standards को जानते है ?
  4.  क्या कभी कोई verification Audit new change और Standard  पर हुई है ?
  5. क्या Results को Monitor किया  गया है , और  Results  सही मिल  रहे  है?
  6. क्या  corrective actions लिए जा  रहे है ?
  7. क्या सभी Supporting Data available है ?

D8

Recognize Team & Individual Contributor

  1. सभी team को training provide करे। 
  2. सभी internal और external  team की performance monitor करे। 

 

 Action क्या ले ?

  1. क्या सभी  Process को सही तरह से समझ लिया गया है और team के साथ discussed किया गया है ?
  2. सभी New  Implement ,  को documented किया गया है ?
  3. क्या सभी tangible और intangible Benefits को calculate किया   गया है और सभी का Report बनाया गया है ? 8d kya hai 8d problem solving techniques
  4. सभी G & d data को complete किया गया है और team द्वारा Review किया गया है ?

Topic Related too :-  8 discipline kya hai , 8d report example , 8d problem solving in hindi , 8d stands for , 8d problem solving techniques

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top