7qc tools kya hai 7 quality control tools in hindi

7qc tools kya hai ? 7 quality control tools in hindi

7 Quality control tools  क्या होता है ?

7qc tools kya hai एक problem solving tool है , जिसमे हम data को collect करते है , और फिर data को analyzing करते है उसके Root cause को identifying करना और उसके results को measuring करते है। 

7 quality tools hindi ( 7QC tool क्या है ) 

इस 7 quality control tools में हम सभी Data को Numerical form में collect करते है। 

7qc tools types 7qc tools kya hai

  1. Check Sheet
  2. Histogram
  3. Pareto Diagram
  4. Cause and Effect Diagram
  5. Scatter Diagram
  6. Control Chart/Graph
  7. Stratification

1. Check sheet

Check sheet क्या है ?

Check sheet एक structured  तैयार किया गया document type है (7qc tools kya hai ) में   हम किसी  Data को collect करके उसको analyzing करने के लिए use करते है  check sheet एक generic tool है जिसके द्वारा हम कई तरह के Data को उनके types के अनुसार Collect कर सकते है , check sheet एक documented form है जिसमे हम real time data को collect करते है। Check Sheet को हम Tally Sheet भी कहते है।

Check sheet के प्रकार ? Types of checksheet in hindi 

  1. Defective item check sheet / Attribute Check sheet.
  2. Variable Check Sheet.
  3. Defective Location Check Sheet.
  4. Defective Cause Check Sheet.
  5. Checkup Confirmation Check Sheet.

Check sheet क्या है ? Fully Detailed में जानने के लिए यहां click करे। 

2. Histogram 

Histogram क्या है ?

Histogram हमारे द्वारा collect किये गए data का Graphical representation , इसमें हम सभी डाटा को Numerical प्रयोग करते है , इसमें हम कई तरह के bar chart का प्रयोग करते है , ये एक useful statistical technique है , जिसमे हम process के data को collect करते है ,  और उसको ( 7qc tools kya hai) में  समझते है। 

Histogram हमें Frequency Distribution को भी Represent करता है , इसके अतिरिक्त ये class intervals और corresponding frequencies को भी graphs की मदद से दिखाता है। 

 

what is histogram

 

histogtram graph 1

Types of Histogram ( Histogram के प्रकार )

  1. Normal Distribution.
  2. Skewed Distribution.
  3. Double Peaked or bimodal Distribution.
  4. Plateau Distribution.
  5. Edge Peak Distribution.
  6. Comb Distribution.
  7. Truncated or heart-cut Distribution.
  8. Dog Food Distribution.

1 . Normal Distribution

इस तरह का ( 7qc tools kya hai) Graph को हम Bell – Shaped Curve भी कहते है , Normal Distribution का graph उस समय बनता है जब सभी points एक side आते है और mean पर आते है। इस तरह graph का आना हमारे Statistical calculations के लिए सही रहता है।

anytimenovel Normal histogram graph

 

इस बात का ध्यान रखे की हर process में इसी तरह का Normal Distribution Graph बनना possible नहीं है वो skewed distribution भी हो सकता है। 

2. Skewed Distribution

skewed ( तिरछा ) इस तरह के graph एक side shift होते है और  asymmetrical होते है , इस distribution  में peak center से एक तरफ बनता है।

anytimenovel Skewed Distribution histogram graph

 

एक example के द्वारा हम समझ सकते है जैसे की हम किसी product के data को analyse कर रहे है जिसकी शुद्धता अच्छी है इस वजह से सभी  points 100 % pure होंगें और एक Graph बनायेगें , जो एक एक side बनेगा। 7qc tools kya hai

3. Double – Peaked or bimodal  distribution 

ये distribution graph देखने में दो camel की humped ( पीठ ) के तरह दीखता है , इस तरह का graph तब सामने आता है जब 2 process अलग – अलग distribution (Dimension)  से बना हुआ होता है और इन दोनों process को जब combined कर दिया जाता है , तो ये graph create होता है। 

anytimenovel Bimodal (double- peaked) distribution histogram graph

Example :- इसमें हम किसी day का production data ले सकते है , एक ही din में हम 2 shift के data को लिया जा सकता है , इस तरह के operation bimodal हो  सकते है। यदि ( 7qc tools kya hai) सभी shift में different – different distribution आ रहा है तो इसका मतलब ये है की problem आ सकती है। 

4. Plateau 

एक तरह के distribution graph को हम Multimodal Distribution भी कहते है , क्यूंकि इस तरह के processes में कुछ normal distribution भी mix  सभी एक दूसरे के पास – पास होते है , इस तरह के ग्राफ में कई Peak points बनते है और इसको हम पठारिये ग्राफ भी कहते है। 

Plateau  Histogram graph anytimenovel

5. Edge Peak 

Edge peak distribution , normal distribution के तरह ही दिखता है , लेकिन इसमें एक बड़ा peak point बनता है और एक पुंछ ( Tail ) निकली  हुई होती  है , इस तरह के( 7qc tools kya hai)  histogram graph तब बनते है जब graph के readings को सही तरह से नहीं fill किया गया हो , या फिर value ज्यादा fill हो गयी हो।

Edge peak distribution histogram graph anytimenovel

 

6. Comb Histogram 

comb histogram  tall और short दोनों  बनते है ये कंघी के तरह दिखता है , इस तरह के graph तब बन जाते है जब Data एक दूसरे Round -off हो  जाते है और या फिर सही से histogram graph न बनाने की वजह से। 

Comb distribution histogram graph anytimenovel

 

Example :- यदि है temperature data  रहे है तो , हर सतह पर temperature कम या ज्यादा हो सकता है , इस कारण  histogram ऊपर नीचे बनता है। 

7. Truncated or heart – cut Histogram 

Truncated histogram normal histogram की तरह ही  दिखते  है बस इसमें tails कटी हुई होती है ,इस तरह के histogram supplier द्वारा produce किये गए products को operate करने के दौरान सामने आते है , supplier  द्वारा products को उसके specification limit और उसके out of specification में अलग कराया जाता है , ( 7qc tools kya hai) जब ऐसे products customer के पास एक साथ deliver हो जाते है तो ये histogram बन जाते है। 

Truncated or heart-cut histogram graph anytimenovel

8. Dog Point Histogram 

इस तरह का histogram कुछ specification missing  होने की वजह से बनता  है , और graph बीच से खली बनता है , ऐसा होने का कारण ये है या तो product lower specifications पर बने हुए है या फिर upper specifications पर इस कारण average मै कोई points नहीं आ  रहे है। 

dog food distribution histogram graph anytimenovel

3. Pareto Diagram/chart क्या है

Pareto chart/diagram का नाम Vilfredo pareto द्वारा दिया गया है , ये वो chart है जहां bar और line graph दोनों होते है और इसके द्वारा Data को represented किया जाता है। जहां पर bar descending orders को दिखाता है और line cumulative total को represent करता है। 7qc tools kya hai 

Pareto chart anytimenovel

Pareto Chart मुख्य रूप से एक Graphical Representation होता है। ये bars को series में आयी problems की Frequency को दिखाता है , इस chart में सभी Data को हम categorized करके दिखाते  है। 

Pareto Chart Principle 

Pareto chart को हम 80/20 Rule के नाम से भी  जानते है , इसका मतलब ये  की 80 % problems 20 % causes के कारण आते है।  

Pareto Chart Principle anytimenovel

  1. इस concept का प्रयोग छोटे और बड़े दोनों तरह के problems को solve करने के लिए किया जा सकता है। 
  2. ये principle मुखता System और process के लिए apply होता है। 
  3. इस principle के द्वारा हम किसी problem को identify कर सकते  है , ( 7qc tools kya hai)  में  उसके causes  को find कर सकते है। 

Pareto 80 20 Rule Example 

  1. 80% problems 20% कारण होने की वजह से आती है। 
  2. 20% efforts लगाकर हम 80% results ला  सकते है। 
  3. 20% लोगो के द्वारा ही 80% problems create होती है। 
  4. 20% road पुरे 80% Traffic को handle करता है। 
  5. 80% meals किसी restaurant में 20% menu से आते है। 

Pareto Chart कब प्रयोग करते है ?

  1. जब data को analyzing करना हो और problems की frequency को जानना हो और process में आने वाले causes को find करना हो। 
  2. जब कई तरह के causes और problems एक साथ आ रहे है हो और हमें सबसे पहले most significant पर focus करना हो। 
  3. जब हमें specific components के broad causes को find करना हो। 
  4. जब हमें Data को Communicate करना हो। 
  5. Problem को determine करने के लिए और उसको होने से रोक कर improvement के लिए। 

Pareto चार्ट में data को कैसे collect करे ?

  1. सभी Data को Categories में collect करना है। 
  2. Categories को पहले से ही लिख के रख लेना ज़रूरी है। 
  3. sample size कम से कम 50 लेना है। 
  4. सभी data कुछ समय के लिए है , यदि को process change होता है या किसी और तरह का change over  होता है तो उसको Represent करना है। 

Pareto Chart कैसे बनाये ?

  1. Categories  को decide करे जिसे आपको groups में करना है। 
  2. ये decide करे की कौन सा measurement किया जाना है जैसे – Frequency , Quantity या cost और time .
  3. Pareto chart के time period को decide करे की pareto chart कितने दिन का चहिये one work cycle या फिर full work cycle और day या फिर weak ( 7qc tools kya hai)
  4. Data को collect करे और category के according fill  करे। 
  5. सभी category के measurement का subtotal करे। 
  6. सभी Data को collect  करने के लिए Measurement system बनाये और सभी का maximum और minimum value निकाले।
  7. सभी maximum value का subtotal करे।
  8.  सभी Category का Percentage % calculate करे , और category के subtotal को category के % से dived  करे। 
  9. इसके बाद Excel में Right Vertical axis बनाये और उसे Percentage  के साथ दिखाए। 
  10.  सभी Cumulative data को जोड़ो , Ist और 2nd categories का subtotal करे , और dot लीख कर excel sheet में Bar के रूप में दिखाए , ऐसे ही 3rd category का subtotal करे और इसको भी chart में दिखाए ,सभी bars को मिलाये और compare करे। 

4. Cause and effect diagram Ishikawa diagram 

cause and effect diagram anytimenovel

 

fishbone Diagram

 Cause and effect diagram एक simple tool है जो defects होने के बाद उसके होने  के कारण को दिखाता  है , इसमें हम सभी मतों को graphical  represent करते है. Cause and effect diagram को Fish Bone Diagram के नाम से भी जानते है , products के आने वाले defect के सभी symptoms को line का प्रयोग करके दिखाते है , ये 7qc tools kya hai में  fish की bone के तरह दीखता है। 

 

History of Cause and effect diagram 

  1. Kaoru ishikawa द्वारा इस tool ( 7qc tools kya hai) को 1953 में introduce किया गया था जो University of Tokyo Japan में Professor थे। 
  2. उन्होंने Plant के engineers के साथ मिलकर Quality problems को summarized किया और  Cause and effect diagram को लाये। 
  3. इस टूल द्वारा problems को आसानी से identify किया जा सकता है इस वजय  से इसको JIS – Japanese industrial Standard terminology of quality control ने भी suggest किया है। 

5. Scatter Diagram

scatter diagram  एक tool है जिसका प्रयोग किसी दो variables में relationships को show करता है , और  वो diagram है जिसमे cause और उसके effects के relationshipका पता चले scatter diagram कहलाता है। 

scatter diagram anytimenovel

Example 

  • किसी products में specification Relationship 
  • inspection में होने वाले mistakes का तुलना। 
  • Machine speed और parts के length का relationship 

Scatter Diagram कैसे बनाये ?

  1. 50 से 100 तक डाटा को collect करे और वही डाटा ले जिसका relationship करना है। 
  2. Excel sheet में Horizontal और vertical axis ग्राफ को  बनाये , higher figures को दिखाए vertical axis पर दिखाए   यदि डाटा दो cause and effects तो higher value को horizontal axis पर दिखाए। 
  3. सभी data का graph बनाये , यदि एक जैसा डाटा कई बार आ  रहा है तो concentric circles बनाये। 
  4. यदि Data अधिक है और ज्यादा same value आ  है रही है , इसको हल करने के लिए हम histogram table बना सकते है , जिसमे vertically और horizontally data को दिखा सकते है। इस तरह के scatter diagram को correlation टेबल भी कहते है। 7qc tools kya hai

Types of scatter Diagram 

  1. positive correlation
  2. Positive Correlation may be present
  3. No correlation
  4. Negative Correlation may be present
  5. strong Curvilinear association
  6. Negative Correlation present

coefficient of correlation (r)

COEFFICIENT OF CORRELATION formula anytimenovel

Avrage sales & profit anytimenovel

coefficient of correlation  का प्रयोग दो variables के बिच relation को ज्ञात करने के लिए किया जाता है।

जब coefficient of correlation (सहसंबंध गुणांक) सही perfect रहता है तो इसकी value 1  होता है और जब कोई correlation नहीं होता तो coefficient value 0 होती है।  7qc tools kya hai

 

Limited correlation की value 0 -1 होती है और ये negative और positive हो  सकते है। 

6. Control Chart 

control chart एक graph के तरह है जिसमे हम graph के द्वारा समय के अनुसार process में होने वाले changes को समझते है  , इसमें डाटा को time के according लेते है।  Control chart में average का central line और upper लाइन  होता है , upper line upper control limit को दिखाता है , और lower लाइन lower control limit को represent करती है , ये सभी डाटा Historical डाटा द्वारा आता है। 

  • control chart को shewhart charts और process behavior charts के नाम से भी  जाना जाता है। 7qc tools kya hai
  • control chart spc का एक tool है इसके द्वारा manufacturing process और business में statistical control को निकाला जाता है। 

Types of control chart 

डाटा के आधार पर Control chart को दो भागो में वर्गीकृत किया गया है :-

types of control chart

 

  1. Attribute Data 
  2. Variables Data 
Attribute Data 

इस तरह के डाटा control चार्ट में एक single category में count करने पर  कितनी बार occurrence आया है इसको represent करता है , इस तरह के count data द्वारा कई तरह के results सामने आते है जैसे :- pass/fai , yes/No , Presence/absence of a defect. 7qc tools kya hai

Variables Data

इस category के control chart में continuous variable measurement का result प्राप्त होता है  , जिसमे हम time ,Temperature और radiation के example द्वारा समझ सकते है।   

X bar R bar control charts

  1. X Bar – R Bar chart एक statistical process control chart है , जिसमे हम continuous data collect करते है , जिसमे सभी डाटा या तो subgroup होते है या time intervals में होते है। 
  2.  X Bar और R Bar चार्ट के प्रयोग कई तरह के जानकारी को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है
  3. जैसे – क्या process over time स्टेबल है , यदि process में कोई changes आती है तो इसका product पर क्या effect आएगा , और हमें यदि process unstable है तो कैसे पता चलेगा और उसका performance changes क्या होगी। 

 7. Stratification 

stratification एक method है जिसमे हम सभी डाटा को उनके sub categories में divide कर देते है , और उसको group , division या उसके level के अनुसार set करते है , इस तरह करने से हमें समझने में आसानी होती है और problem को identify करना भी आसान हो जाता है। 7qc tools kya hai

Example :- हम इन सभी डाटा को stratified करके information प्राप्त कर सकते है। 

  • Equipment
  • Shifts
  • Departments
  • Materials
  • Suppliers
  • Days of the weak
  • Time of the day
  • Products
  • Survey Data

 इन सभी डाटा को हम उनके categories में divide करके problems को जल्दी identify  कर सकते है और root cause निकाल सकते है। 

Flow chart 

flow chart एक diagram है जो की workflow और process को represent करता है , ये steps को boxes में दिखाता है और next steps को box के साथ connect करके दिखाता है।  इस तरह के model से आसानी से  process के break down और work programs  के  defects को identify किया जा सकता है। 7qc tools kya hai

Flow chart anytimenovel

Types of Flow charts :- 

  • Document flow chart

system के द्वारा documents के control को दिखाना। 

  • Data flow chart

Data flow के control को दिखाना। 

  • Program flow chart

System में  Program के control को दिखाना। 

 

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top