Taguchi Loss function kya hai what is taguchi loss

Taguchi loss function

Taguchi loss function kya hai  ये  हमारे द्वारा बनाये गए products में होने वाले loss को दिखाता है  , ये Loss तब होता है जब products  customer के पास shipped हो जाता है। इस function को जापान के एक engineer जिनका नाम Genichi taguchi  है जो एक जापानी Engineer है जिसके द्वारा इस Loss Function को बनाया गया ,Taguchi द्वारा quality को improve करने के लिए कई methods बताये गए है। 

Loss के अंदर हम repair cost , customer satisfaction , poor design  और failure function सभी को लेते है। Taguchi Loss Function क्या है ?

इस cost को रोकने के लिए हमें चाइये की हम product को जो specification दिया हुआ है , उसी में बनाना चाहिए। 

इसमें हम Cost Of Poor Quality kya hai को भी define करते है , ये एक खराब Quality Cost  भी है , जो हमारे System में छुपी हुई  होती है , ये हमारे Products , या फिर Processes में  हो सकता है, जिसके अंदर किसी Product का Rework Cost भी होता है।

cost of poor quality  को Continuous improvement project बनाकर Quality Cost को कम कर सकते है। इसके अंदर हम 4 steps internal failure , external failure , Appraisal और Prevention को follow करते है। 

 

Taguchi Loss function kya hai ?

taguchi loss function kya hai anytimenovel

Taguchi द्वारा loss को identifying करने के लिए Quadratic Equation को दिखाया गया है। 

Taguchi loss function example

L ( x ) = k (x-N)2

जहाँ L ( x ) = Loss Function

k = c/d2 constant of proportionality है ,

जहां  c – sp limit में होने वाला Loss है 

d – Target value है जो दिया गया deviation of specification है। 

x = selected product का quality features है। 

N = product का nominal value है। 

( x -N ) = Tolerance 

taguchi loss function kya hai

Taguchi loss function equation rule

 

Taguchi Approach Vs Traditional Approach

Taguchi

  • जब कोई product customer तक पहुंच जाता है तो यदि उसमे कोई cause निकालता है , और Loss होता है  तो ऐसा  product  सही limit में न बनने के कारण होता है। 

Traditional 

  • खराब और अच्छे products उसके limit के अंदर ही  बनते है। 

Taguchi ‘s Philosophy 

इसके अंदर हम 4 statement के द्वारा जानेगें की हम Quality को कैसे Improved कर सकते है। 

  1. हम cost को Reduce नहीं कर सकते जब तक हम quality में कोई बदलाव न कर देते। 
  2. हम Quality को बिना कोई extra cost लगाए increase कर सकते है। 
  3. हम Quality को improve करके cost को reduce कर सकते है। 
  4. हम machines में होने वाले variation को कम करके cost को कम  कर सकते है। taguchi loss function kya hai

Important Points 

  1. किसी भी product की अगर performance और quality सही है तो उसमे कभी भी कोई extra cost add नहीं होगी। 
  2. हम Quality को किसी specific limits के द्वारा नहीं दिखा सकते। 
  3. कई तरह के quality loss हो सकते है जिसको  समझने की जरूरत है और उसमे होने वाले सभी loss और Variation को समझना जरुरी  है। 
  4. cost of poor quality द्वारा हमें direct loss होता है , जैसे reworking waste.
  5. हमें ज्यादा shipping को नहीं देखना है , हमें products को quality को देख के shipping  करना है। 
  6. Quality costs कभी खत्म होने वाला process नहीं है। 
  7. customer के satisfaction level को कम नहीं होने देना है। 
  8. Market shares को कम नहीं होने देना है।  tauchi loss function kya hai

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top