IATF 16949 In Hindi
what is iatf 16949 in hindi :- iatf का पूरा नाम International automotive Task force होता है। जो automotive production system का quality management system है। इसको हम Automotive QMS भी कहते है , जिसका पूरा नाम IATF 16949 है जिसको automotive organization में लागू किया जाता है।
IATF 16949 Full Form what is iatf 16949 in hindi
IATF का पूरा नाम
IATF 16949 full Form
International automotive Task force
I :- International
A :- Automotive
T :- Task
F :- Force
इंटरनेशनल ऑटोमोटिव टास्क फोर्स
16949 एक standard number है।
Automotive QMS Standard IATF
About IATF 16949 in hindi
IATF 16949 क्या है ?
ये एक Automotive Quality Management system standard है जिसको “Automotive QMS Standard” और IATF 16949 भी कहते है और ये automotive customer specific requirements को पूरा करता है।
ISO 9001:2015 QMS को भी IATF में शामिल किया गया है जो की fundamental quality management sytem requirements को बताता है , ये automotive standard में भी same apply होता है।
ये भी पढ़े :-
History
ISO/TS 16949 (Ist Edition) को सबसे पहले 1999 में International Task force (IATF) के रूप में intruduce किया गया था जिसका मुख्य उदेश्य पुरे विश्व में विभिन्न मूल्यांकन और प्रमाणन में सामंजस्य स्थापित करना और automotive sector supply chain को better करना है।
what is iatf 16949 in hindi
इसका 2nd और 3rd edition 2002 और 2009 में प्रदर्शित किया गया जो की iso standard 9001 को revised करता है। इसके साथ ही इसमें OEMs और technical publication को शामिल किया गया।
ISO/TS 16949:2009 3rd Edition को migrate करके IATF 16949:2016 Ist Edition बनाया गया है। जिसमे auditors, suppliers, oems को शामिल किया गया है।
मुख्य रूप से IATF द्वारा ISO को शामिल गया गया है जिससे की all over Automotive industry के लिए system तैयार किया जा सके।
IATF goal in hindi
Automotive QMS standard का लक्ष्य Quality Management system को स्थापित करना है और इसको Continual Improvement करना है। इसके साथ ही defect को होने से रोकना ,waste को कम करना और supply chain को better करना है।
इस post what is iatf 16949 in hindi में हमने जाना की IATF standard क्या है ? और इसका क्या उदेश्य है।